Rewari News : व्यापारियों की समस्या का समाधान नहीं करा पा रही सरकार : चिरंजीव राव

0
171
Government is not able to solve the problems of traders: Chiranjeev Rao
व्यापारियों की समस्याएं सुनते विधायक चिरंजीव राव।

(Rewari News)रेवाड़ी। रेवाडी से कांग्रेस विधायक चिंरजीव राव ने मोती चौक व आर्य समाज मार्केट में व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी।

विधायक चिरंजीव राव ने बताया कि काफी समय से व्यापारी विभिन्न समस्याओं को लेकर बताते आ रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई ढंग से नही हो रही हैं। पिछले दिनों बरसात के चलते दुकानें भी धंस गई थी लेकिन आज तक उनको मुआवजा नही मिला है। विधायक चिरंजीव राव ने मौके से ही जिला उपायुक्त को भी फोन किया। जिला उपायुक्त ने बताया कि जांच के लिए कमेटी बन चुकी है, लेकिन एक्शन के छुटटी पर जाने की वजह से कार्य में देरी हो गई है। लेकिन अब तुरंत प्रभाव से रिर्पोट उपर भेज दी जाएगी।

विधायक चिरंजीव राव ने बताया कि व्यापारी मार्केट में सीसी सडक बनवाना चाह रहे हैं लेकिन यहां पर टाईलों की सडक बनवाई जा रही थी, जिसको फिलहाल रूकवा दिया गया हैै। यहां पर सीसी सडक ही बनवाई जाएगी। बाजार में नालों के पानी की निकासी ठीक ढंग से नही है।

बरसात के समय में नाले भरे रहते हैं, क्योंकि पानी निकासी का रास्ता ही नही है। इसके अलावा व्यापारियों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम नही है। रेवाडी सहित प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। व्यापारियों पर आए दिन वारदात बढती जा रही है। चोरी, डकैती तो कभी फिरोती मांगी जाती है लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार व्यापारी भाईयों को सुरक्षा देने में विफल साबित हुई है।