Rewari News : समाधान शिविर के माध्यम से जनसेवा का दायित्व निभा रही सरकार

0
203
Government fulfilling its responsibility of public service through Samadhan Camp
रेवाड़ी में समाधान शिविर के दौरान जन समस्याओं को सुनकर शिकायतों का निवारण करते डीसी राहुल हुड्डा।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार लघु सचिवालय सभागार में सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर में डीसी राहुल हुड्डा ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का तत्परता के साथ समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से जनसेवा को समर्पित होहरियाणा सरकार के निर्देशानुसार लघु सचिवालय सभागार में सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कर प्रशासन व सरकार अपना दायित्व निभा रही है।

डीसी राहुल हुड्डा ने समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ मौके पर समाधान सुनिश्चित किया और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।

डीसी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान करने में समाधान शिविर सरकार की एक अच्छी पहल साबित हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का गठन किया हैए जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करना है।

शिविर में आने वाली शिकायतों की अपडेट रिपोर्ट सरकार द्वारा बनाए गए समाधान प्रकोष्ठ के पोर्टल पर अपडेट की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का शिकायतकर्ता की पीपीपी आईडीए संबंधित विभाग और शिकायत के विवरण के साथ दस्तावेजीकरण किया जा रहा है।

उन्होंने जिला के आमजन से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लिखित शिकायत लेकर आएं उनकी शिकायतों पर मौके पर ही संज्ञान लिया जा रहा है।

डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि परिवार पहचान पत्रए राशन कार्डए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओंए नगर परिषद से जुड़ी समस्याओंए पंचायती राज या फिर किसी अन्य विभाग की समस्या हो तो शिविर में उनका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे जल्द से जल्द समाधान करना है। यानि लोगों को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय अथवा एक कक्ष से दूसरे कक्ष या एक टेबल से दूसरी टेबल पर जाने की जरूरत नहीं है।