Rewari News : गोल्डन लॉयनेस क्लब समाज कल्याण में निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका : उषा रुस्तगी

0
130
Golden Lioness Club is playing an important role in social welfare Usha Rustagi
गोल्डन लायनेस क्लब की बैठक में मौजूद पदाधिकारी व सदस्य।
  • स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर सौंपी जिम्मेदारियां

(Rewari News) रेवाड़ी। गोल्डन लॉयनेस क्लब रेवाड़ी की एक बैठक बीएमजी मॉल में आयोजित की गई। क्लब की प्रधान उषा रुस्तगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में जहां क्लब की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई, वहीं आगामी 22 मार्च को होने वाले क्लब के वार्षिक स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिम्मेदारी भी तय की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए क्लब की प्रधान उषा रुस्तगी ने कहा कि गोल्डन लॉयनेस क्लब समाज कल्याण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिसके लिए सभी सदस्याएं बधाई की पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि क्लब ने समय समय पर अपने मुख्य कार्यक्रम के तहत पर्यावरण सरंक्षण व शिक्षित समाज को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण व शिक्षा के क्षेत्र में कई कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को इनके प्रति जागरूक करने का कार्य किया है। इसके अतिरिक्त असहाय बच्चों को भोजन व वस्त्र प्रदान करने के अलावा रक्तदान शिविर व स्वच्छता अभियान में भी अपनी महत्वपूर्ण भागेदारी की है।

आगामी 22 मार्च को क्लब अपना वार्षिक स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाएगा

उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 22 मार्च को क्लब अपना वार्षिक स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाएगा। समारोह में विशेष रूप से क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वेद कुमारी, उपप्रधान वीना साहनी व उनकी टीम के साथ साथ रीजन चैयरपर्सन वीना चौधरी व एरिया चैयरपर्सन दुर्गेश अग्रवाल सहित क्लब की अन्य पदाधिकारी व सदस्याएं भाग लेंगी।

कार्यक्रम में जहां क्लब का लेखाजोखा प्रस्तुत किया जाएगा, वही सराहनीय कार्य करने वाली सदस्याओं को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक को क्लब की मेंटोर डॉ तृप्ति भार्गव व पूर्व प्रधान रत्ना गोयल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर संतोष गुप्ता, प्रमिला भार्गव, कुसुम शर्मा, मधु भार्गव, निर्मल यादव, जयमाला शर्मा, सरिता अग्रवाल, अनुजा खुराना, मोनिका पंडिता, पूनम शर्मा व रीटा भार्गव मौजूद रहे।

Rewari News : विद्यार्थियों में विज्ञान, इंजीनियरिंग व गणित के प्रति रुचि पैदा करने को मेले का किया आयोजन