Rewari News : सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से छात्राओं ने किया मुग्ध

0
74
Rewari News-Girls students were enthralled by the presentation of cultural programs
आईजीयु में आयोजित कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुति देती छात्राएं।

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़-चढक़र सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेते हुए अपनी विविधताओं और कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।ति से हुई। जिसमें छात्राओं ने हरियाणवी, राजस्थानी और बॉलीवुड जैसे लोकनृत्य के विभिन्न रूपों का प्रदर्शन किया। इसके बाद गायन, कविता वाचन और हास्य नाटक जैसी विविध प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया।

इसके साथ ही वार्डन डॉ. ममता अग्रवाल ने छात्राओं से कुछ मैथमैटिकल पजल सोल्व करवायी।कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव ने छात्राओं को भारतीय संस्कृति के बारे में रूबरू कराया और दैनिक क्रियाओं में योग को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने सभी स्टाफ के सदस्यों एवं छात्रों को भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने के महत्व का वर्णन किया एवं भारतीय चिकित्सा प्रणाली के बारे में अवगत कराया।कार्यक्रम के होस्टल की चीफ वार्डन प्रो. रोमिका बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना की और सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्राओं को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से न केवल छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता हैए बल्कि वे अपनी संस्कृति और कला को भी समझ पाती हैं। इस अवसर पर छात्रावास की सभी छात्राएं एवं सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रही।

Rewari News : फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास करने का आरोपी गिरफ्तार