Rewari News : एनसीसी छात्रा कैडिटों को दी अग्निपथ योजना में अवसरों की जानकारी

0
84
एनसीसी छात्रा कैडिटों के साथ सेना भर्ती कार्यालय अधिकारी।

(Rewari News) रेवाड़ी। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल के संदीप ने 8 हरियाणा एनसीसी गल्र्स बटालियन के प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को भारतीय सेना में भविष्य बनाने के लिए विभिन्न पदों की जानकारी दी तथा अग्निपथ योजना में अवसरों के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने इस संदर्भ में विभिन्न पदों की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना में महिला सेना पुलिस, अधिकारी और सैन्य नर्सिंग सेवा आप अपना भविष्य बना सकती हैं। जिन छात्राओं ने न्यूनतम शैक्षणिक व न्यूनतम आयु सीमा पूरी कर रखी है, वे इस योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन कर सकती हैं। इच्छुक युवतिया अगली भर्ती के लिए डब्लूडब्लूडॉटज्वाईनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइन वेबसाईट पर आवेदन कर सकेंगी। एनसीसी अभ्यर्थियों के लिए बोनस अंकों की जानकारी भी दी गई।

इस अवसर पर हवलदार क्लर्क अभय कुमार तिवारी, सीईओ 8 हरियाणा एनसीसी गल्र्स बटालियन कर्नल वीएम सिंह और सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह ने कार्यक्रम का अच्छे से संचालन किया।

यह भी पढ़ें : Rewari News : दिवाली उत्सव में बाल कलाकारों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति