Rewari News : गौरक्षक को शहीद का दर्जा व पत्नी को दी जाए सरकारी नौकरी

0
116
गौरक्षक को शहीद का दर्जा व पत्नी को दी जाए सरकारी नौकरी
उपायुक्त को मांगों का ज्ञापन सौंपते विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगण।
  • गौ रक्षकों समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को सौंपा मांगों का ज्ञापन

(Rewari News) रेवाड़ी। गौ माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले गौ सेवक सोनू सरपंच को शहीद का दर्जा दिए जाने तथा उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर जिले के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त अभिषेक मीणा को मांगपत्र सौंपा।

बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा

ऊं राष्ट्र गौ माता सेवा अभियान कमेटी के संयोजक रविंद्र आशावादी ने बताया कि गौ सेवक सोनू सरपंच ने गत 4 अगस्त को अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। सोनू सरपंच को न्याय दिलाने के लिए रेवाड़ी जिले के गो भक्त, गौ रक्षक, गौशालाएं, सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं, विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, हिन्दू युवा वाहिनी, पंतजलि व आर्य समाज आदि संगठन प्रयासरत है।

उन्होंने बताया कि ज्योतिषाचार्य दलीप शास्त्री की अगुवाई में सोनू यादव फिदेडी़ को को शहीद का दर्जा दिया जाने तथा गौ रक्षक बलिदानी की पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर चैयरमेन राजकुमार कतोपुरी, गौ रक्षक सोनू सरपंच के बड़े भाई नवीन यादव, रोहित प्रधान, नंदू गौशाला धारूहेडां, सतीश कुमार सरपंच करावरा, अभय सिंह नम्बरदार, नरेश कुमार पंच, सोनू पंच गुरावडा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की दिलाई शपथ