Rewari News : फुल स्टॉप है बीजेपी का असली नारा और चेहरा : महाबीर मसानी

0
174
Full stop is the real slogan and face of BJP : Mahabir Masani
महावीर मसानी।

(Rewari News ) रेवाड़ी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता महाबीर मसानी ने बीजेपी के नॉन स्टॉप हरियाणा के नारे की परिभाषा बताते हुए इसे फुल स्टॉप हरियाणा बताया है। साथ ही सुझाव दिया कि बीजेपी के लिए ही फुल स्टॉप हरियाणा का नारा फिट बैठता है, क्योंकि 10 साल के राज में बीजेपी ने प्रदेश में निवेश, औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन, खिलाडिय़ों के सम्मान, फसलों के दाम, शिक्षा व स्वास्थ्य तंत्र विस्तार पर फुल स्टॉप लगाने का काम किया है। बीजेपी सरकार में अगर कुछ नॉन स्टॉप है तो वो अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, नशा और युवाओं का पलायन के मामले में है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश में एक स्वास्थ्य विश्वविद्यालय, 6 मेडिकल कॉलेज, एम्स और कैंसर इंस्टिट्यूट जैसे बड़े संस्थान बने। साथ ही 641 नए ग्रामीण अस्पताल सीएचसी और पीएचसी बने। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे इस कार्य पर फुल स्टॉप लगा दिया और प्रदेश में कोई भी बड़ा स्वास्थ्य संस्थान नहीं बनाया। शिक्षा के क्षेत्र में कांग्रेस ने 12 नए सरकारी विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय, 154 पॉलिटेक्निक कॉलेज, 56 आईटीआई, 4 इंजीनियरिंग कॉलेज, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, बाबासाहेब अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी और लगभग ढाई हजार सरकारी स्कूल बनाए। इसी तरह कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा में ट्रिपल आईटी, आईआईएम, आईएचएम, आईआईटी एक्सटेंशन, एम्स, एनआईडी, एनआईएफटी, एफडीडीआई, निफ़्टम, आईईसीए, एनसीआई, टूल रूम, जीसीएनईपी, सीआईपीईटी जैसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शिक्षण संस्थान हरियाणा में आए। लेकिन बीजेपी ने 2014 में सत्ता संभालते ही प्रदेश में विस्तार ले रहे शिक्षा तंत्र पर भी फुल स्टॉप लगा दिया और 5000 स्कूलों को बंद कर दिया।

महाबीर मसानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान सिर्फ  शिक्षा विभाग में एक लाख से ज्यादा और तमाम सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा नौकरियां दी गईं। लेकिन बीजेपी ने कौशल निगम और अग्निवीर जैसी योजनाएं लागू करके प्रदेश की पक्की नौकरियों पर भी फुल स्टॉप लगा दिया। आज हरियाणा में 2 लाख से ज्यादा पक्के पद खाली पड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Jind News : लव मैरिज के मामले में माता.पिता की सहमति को जरूरी बनाने की मांग

यह भी पढ़ें: Jind News : किसान छात्र एकता संगठन ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : आम बजट को किसी ने कहा बेहतर तो किसी ने कहा मजबूरी वाला बजट