Rewari News : विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला में एफएसटी व एसएसटी टीम सक्रिय

0
159
FST and SST teams active in the district in view of assembly general elections
विस चुनाव को लेकर वाहनों की जांच करती एसएसटी टीम।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला में एफएसटी-एसएसटी टीम सक्रिय हैं। विधानसभा चुनाव की सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला में एसएसटी टीम द्वारा नाकाबंदी कर अवैध शराब व अवैध नकदी के आवागमन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एसएसटी टीम द्वारा बावल विधानसभा क्षेत्र में गढ़ी बोलनी रोड़, खंडौड़ा बॉर्डर, जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर, कोसली विधानसभा क्षेत्र में भडफ़ बॉर्डर, कारोली मोड, गुरावड़ा बॉर्डर तथा रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में आकेड़ा मोड, भिवाड़ी रोड़, चिल्हड़ में नाके लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की सतर्कता से चैकिंग की जा रही है।

जिला में जगह-जगह नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी वाहनों की गहनता से जांच कर आगे भेजा जा रहा है

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला में जगह-जगह नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी वाहनों की गहनता से जांच कर आगे भेजा जा रहा है। उन्होंने बतया कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है। विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की सप्लाई, धनबल के प्रयोग सहित अन्य अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखते हुए जिला के बॉर्डर पर एसएसटी सहित अन्य पुलिस प्रशासन की टीम सजगता से अपना दायित्व निभा रही हैं और जिला प्रशासन द्वारा पुलिस विभाग के साथ मिलकर सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके लिए जिलाभर में चेकिंग बैरियर भी लगाए गए हैं जहां पर 24 घंटे जांच व निगरानी रखी जा रही।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 50 हजार से अधिक राशि मिलने पर संबंधित व्यक्ति को बताना होगा कि राशि कहां से आई है? इस राशि को कहां लेकर जा रहे हैं। उन्होंने जिला लोगों से अपील की है कि 50 हजार से ज्यादा लेकर सफर न करें। यदि पैसा लेकर जाना जरूरी है, तो नगद राशि के बैंक स्टेटमेंट या जहां से आपको नगद रुपए मिले हैं उसकी जानकारी देनी होगी. उन्होंने कहा कि बिना बिल के कोई भी कीमती धातु, रत्न-आभूषण या किसी प्रकार की सामग्री का परिवहन ना करें। उन्होंने चेताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अवैध धातु, शराब, अफीम, गांजा-चरस सहित अवैध हथियारों का उपयोग न करें, ऐसा करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन एसएसटी टीम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।