Rewari News : बैंक में चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, एक यूपी पुलिस का है हैस्ट्रिशीटर

0
150
Four accused of bank theft gang arrested, one is a history sheeter of UP Police
बैंक में चोरी करने के आरोपी पुलिस शिकंजे में।
  • पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई स्कोर्पियो को भी किया बरामद, यूपी व आसपास क क्षेत्र में गिरोह व सक्रिय

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए सीआईए-3 कोसली इंचार्ज एसआई सुभाष चंद व उनकी टीम ने गत वर्ष 28 दिसंबर की रात को कोसली के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यूपी के जिला ऐटा के गांव बरीगमा निवासी सन्नी कुमार उर्फ सन्नी, यूपी के जिला हाथरस के गांव शहबाजपुर निवासी जितेंद्र उर्फ मोनू, यूपी के जिला हाथरस के हसायन निवासी राज रोशन उर्फ कृष्णा व सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की एक सकोर्पियो भी बरामद की है। गिरोह का एक सरगना सोनू यूपी पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है।

बैक के अधिकारियो ने बताया की स्ट्रांग रूम में चोरी नहीं हुई है, लेकिन बैंक के स्ट्रांग रूम का लॉक क्षतिग्रस्त हो गया है

जांचकर्ता ने बताया की गत वर्ष 29 दिसंबर को कोसली के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सीताराम मीना ने पुलिस को सूचना दी की उनके बैंक परिसर के बगल की खिडक़ी टूटी हुई है। इस बारे उसने बैंक के उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बैंक का मेन गेट खोलकर देखा तो बैंक की खिडक़ी के अलावा स्ट्रांग रूम को भी गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया था। इसके अलावा गन बॉक्स को भी गैस कटर से काटा हुआ था। बैक के अधिकारियो ने बताया की स्ट्रांग रूम में चोरी नहीं हुई है, लेकिन बैंक के स्ट्रांग रूम का लॉक क्षतिग्रस्त हो गया है। चोर उनके बैंक परिसर से तीन लेजर प्रिंटर, चार बैट्री व एक डीवीआर चोरी कर ले गए है।

पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी

बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने थाना कोसली में चोरी का मामला दर्ज जांच शुरू की थी। इस मामले में सीआईए-3 कोसली पुलिस ने मामले में संलिप्त चार आरोपी यूपी के जिला ऐटा के गांव बरीगमा निवासी सन्नी कुमार उर्फ सन्नी, यूपी के जिला हाथरस के गांव शहबाजपुर निवासी जितेंद्र उर्फ मोनू, यूपी के जिला हाथरस के हसायन निवासी राज रोशन उर्फ कृष्णा व सोनू को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रारंभिक पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने दो दिन पहले बैक की रेकी कर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था तथा सभी आरोपी यूपी के आसपास के जिलो में काफी सक्रिय है तथा चोरी की अनेक वारदात को अंजाम दे चुके है। गिरोह के दो मुख्य सरगना में से एक सोनु है जो यूपी पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Rewari News : युवा उत्सव में ओवरऑल विजेता बनी रेवाड़ी के कलाकारों ने उपायुक्त से की मुलाकात