Rewari News : हमला कर घायल करने तथा फायरिंग करने के चार आरोपी गिरफ्तार

0
123
Four accused of attacking, injuring and firing arrested
मारपीट व फायरिंग करने के आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देशन में सीआईए कोसली व थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मारपीट व फायर करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के गांव गोकलगढ़ निवासी तरूण उर्फ  तन्नू, हिमांशु उर्फ  मैडी, राहुल व दीपक के रूप में हुई।

जांचकर्ता सउनि पिन्टू ने बताया कि रेवाड़ी के मौहल्ला रामसिंहपुरा निवासी लक्ष्मण ने बीते शनिवार को पुलिस को शिकायत दी थी कि वह पिकअप (लोडिंग) गाडी चलाता है। गांव करीरा के सरकारी स्कूल में सामान छोडकर अपने घर रामसिंहपुरा वापिस आ रहा था। सांय करीब 7 बजे मौहल्ले मे रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था। वह वहां मोटरसाईकिल को रास्ते से हटा रहा था तभी अचानक दो लडके आए और मेरे साथ मारपीट करने लग गए तथा उनके 3-4 साथी लडके और आ गए। मुझे पिटते देख मेरे पिताजी महेन्द्र सिंह और मौहल्ले के रहने वाले पवन सैनी समेत कई लोग आए और मुझे बचाया तथा भीड को देखकर वो लडके अपनी दोनो मोटरसाईकिल वही छोडकर भाग गए। कुछ देर बाद वही लडके दोबारा रामसिंह फाटक पर आए तथा पिस्टल निकालकर गोली चला दी। जिसमें मै बच गया और आरोपी मौके से फरार हो गए।

शिकायत पर थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की थी। मामले में संयुक्त कार्यवाही करते हुए सीआईए कोसली व थाना शहर रेवाडी पुलिस ने वारदात में शामिल तरूण उर्फ  तन्नू, हिमांशु उर्फ  मैडी, राहुल व दीपक निवासीगण गांव गोकलगढ़ जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके तरूण उर्फ  तन्नू, राहुल व दीपक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया तथा हिमांशु उर्फ  मैडी को वारदात में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी बारे एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है ।