Rewari News: मोबाइल फोन लूटने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

0
274
Four accused arrested in mobile phone robbery case
मोबाइल फोन लूटने के आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

(Rewari News) रेवाड़ी। एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने होटल पर काम करने वाले युवक से मोबाइल फोन लूटने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव खेड़ा मुरार निवासी भीम सिंह उर्फ कुकु, गांव बगथला निवासी योगेश उर्फ सिन्टी, राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव रायसिस हाल किरायेदार गांव बनीपुर निवासी अंकित उर्फ गोलु व जिला नूंह के गांव किरोरी निवासी मनबीर उर्फ मंजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग की गई बाइक को बरामद कर लिया है।

जांचकर्ता ने बताया कि यूपी के जिला अयोध्या के गांव मरुई गनेश्पुर निवासी अमरजीत ने अपनी शिकायत में बताया कि वह करीब तीन महीने से एनएच-48 पर एक होटल में काम करता है। गत 20 जून की शाम को वह गांव बखापुर वाले रोड पर घूमने के लिए जा रहा था। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर तीन लडके आए और उसका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  थाना माडल टाऊन में मामला दर्ज करके जांच शुरु की थी। इस मामले में एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने मामले में चार आरोपी भीम सिंह उर्फ कुकु, योगेश उर्फ सिन्टी, अंकित उर्फ गोलु व मनबीर उर्फ मंजीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग की गई बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेस करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी भीम सिंह उर्फ कुकु ने बताया की वारदात के बाद उन्होंने लूटे हुए मोबाइल फोन को जिला नूंह के गांव किरोरी निवासी मनबीर उर्फ मंजीत को बेचा था।

यह भी पढ़ें: Jind News : पशु व्यापारी ने जहर निगल की आत्महत्या, 15 लोगों पर मामला दर्ज

 यह भी पढ़ें: Jind News : अग्रवाल समाज के अध्यक्ष का फेसबुक पेज हैक

 यह भी पढ़ें: Rewari News : नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : डा. बनवारी