• जवाबी कार्यवाही की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एडीसी की सौंपा ज्ञापन

(Rewari News) रेवाड़ी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को पूर्व सैनिक सडक़ों पर उतर आए। पाकिस्तान मुर्दाबाद के जोरदार लगाते हुए पूर्व सैनिकों ने जवाबी कार्यवाही की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि को मांगपत्र सौंपा।

पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के बैनर तले काफी संख्या में पूर्व सैनिक स्थानीय अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए। यहां से जोरदार नारेबाजी करते हुए पूर्व सैनिक बस स्टैंड, बावल चौक, महाराणा प्रताप चौक होते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे नारे लगाते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम उपायुक्त को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जल्द से जल्द पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने व जवाबी कार्यवाही की मांग की गई।

इस मौके पर पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजपाल यादव ने कहा कि वे पहलगाम हमले की निंदा करते हैं। जितना जल्दी हो इस हमले का बदला लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खून का बदला खून से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि तुरंत उचित जवाब नहीं दिया गया तो इससे सेना व उनसे जुड़े परिवारों का मनोबल कम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह भी हथियार उठाने को तैयार हैं, लेकिन जवाबी कार्यवाही जल्द से जल्द होनी चाहिए।

Rewari News : सुठान में नौ एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कालोनी के निर्माण पर डीटीपी ने चलाया बुलडोजर