Rewari News : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मुश्किल दौर में देश को आर्थिक संकट से उबारा : तोंगड़

0
74
Former PM Manmohan Singh rescued the country from economic crisis in difficult times Tongad
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह।
  • एआईसीसी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर तथा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर जताया शोक

(Rewari News) रेवाड़ी। एआईसीसी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर तथा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत तोंगड ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं दिग्गज अर्थशास्त्री डा. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि आज पूरा देश नम आंखों से अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।कांग्रेस नेता अजीत तोंगड़ ने ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन विश्व के उन शख्सियतों को झटका है, जो देश में राजनीति के अलावा अर्थव्यवस्था को महत्व देते हैं। देश के प्रधानमंत्री के अलावा वे आरबीआई के गवर्नर तथा देश के वित्त मंत्री भी रहे। उनके उदारीकरण की नीतियों के कारण करोड़ों घरों को भोजन का अधिकार मिल रहा है।

एक मुश्किल दौर में वित्त मंत्री रहे तब भारत को आर्थिक संकट से उबारा। प्रधानमंत्री के तौर पर हक आधारित व्यवस्था की नींव रखी

मनरेगा के माध्यम से भारत के दूरदराज के गांवों में लोगों तक रोजगार के अवसर पहुंचे हैं। कोरोना काल में इसी योजना की बदौलत करोड़ों लोगों को घर बैठे भोजन मिला।युवा नेता ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने विपक्ष के सवालों के जवाब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिए और बेबाक अपनी बातें रखी और विपक्ष को बताया की मैं और यूपीए सरकार जो निर्णय ले रही है उसका लाभ देश को आने वाले वक्त पर मिलेगा और देश बहुत तेजी से तरक्की करेगा। छठे वेतन आयोग लागू किया तो लाखों करोड़ों सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी हुई। एक मुश्किल दौर में वित्त मंत्री रहे तब भारत को आर्थिक संकट से उबारा। प्रधानमंत्री के तौर पर हक आधारित व्यवस्था की नींव रखी।

सौ दिन काम का हक मनरेगा में, सूचना का हक, शिक्षा और खाद्य सुरक्षा हक, किसान का बहत्तर हजार करोड़ का कर्ज माफ , भूमि अधिग्रहण में उनकी सहमति और मुआवजे का हक वनाधिकार और वनोपज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य, घरेलू हिंसा विरोधी कानून, बलात्कार पर सख्त कानून, अर्थ व्यवस्था को मजबूत करते हुए 8 फिसदी विकास दर, 13 करोड़ बच्चों को मध्यान भोजन, ऊर्जा क्रांति के लिए प्रयास, राजनीति में शालीनता शुचिता सहृदयता के प्रतीक थे। खेल के क्षेत्र में भी उन्होंने अनेकों नीतियां लागू कि पूरे देश में खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए नए कोच, खेल मैदान, कोचिंग सेंटर, खेल सामग्री उपलब्ध कराई। जिससे यूपीए सरकार के दौरान देश ने सबसे अधिक मेडल जीते। प्रधानमंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह ने देश में सभी धर्म और जातियों को समान रूप से देखा और सभी वर्गों के हित के लिए कार्य किये।