Rewari News : कांग्रेस मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत पूर्व मंत्री ने चलाया जनसंपर्क अभियान

0
213
Former minister launched public relations campaign under Congress Mange Hisab program
जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ मौजूद पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा।

(Rewari News) रेवाड़ी। कांग्रेस मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा ने बावल खंड के गांव बादोज व खिजूरी में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर आमजन को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से हिसाब मांगने के लिए तैयार किए तथ्यों पर सभी ने रूचि दिखाई। दस साल पहले कांग्रेस की सरकार में जो कार्य हुये भारतीय जनता इन दस सालो में कुछ नही कर पाई। भाजपा के समय में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व अपराध का बोल-बाला रहा और आज हर वर्ग भाजपा से दुखी है।

समाज व प्रदेश का कोई वर्ग ऐसा नही है, जो हडताल पर ना हो। कर्मचारी, आशा वर्कर, पटवारी, क्र्लक, आंगनवाडी वर्कर और हाल ही मे डाक्टरों की हडताल से लोग दुखी हैं। निश्चित रूप से सबने ठान ही लिया है प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी को भगाना है और कांग्रेस पार्टी की सरकार को लाना है। जनसभाओं को सम्बोधित करने के दौरान कांग्रेस की गारन्टी घोषणा पत्रक ग्रामीणों में वितरित किए गए।इस अवसर पर बदन सिंह, बलवन्त शर्मा, मांगेराम, आनन्द, रणसिंह, भूप सिंह, महेन्द्र सिंहं फौजी, जुगलाल, सुरेश कुमार, अजीत कुमार, राहुल, बीर सिंह, गजराज सिंह, अशोक कुमार, राजबीर सिंह, दया पहलवान, मन्शा खिजूरी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।