- रेवाड़ी विधायक की अगुवाई में शहर के शास्त्री नगर में चलाया गया मेगा सफाई अभियान, सफाई योद्धाओं को किया सम्मानित
(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहीम में जुटे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान की कड़ी में शनिवार को महेंद्रगढ़ रोड़ स्थित सास्त्री नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला।
कार्यक्रम के दौरान सफाई योद्धाओं को सम्मानित भी किया
रेवाड़ी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहीम में जुटे विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में प्रत्येक शनिवार को चलाए जाने वाले मेगा सफाई अभियान की कड़ी में नगर पार्षद कुसुमलता की देखरेख में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विधायक लक्ष्मण यादव, स्वच्छता अभियान से जुड़ी टीम तथा स्थानीय नागरिकों ने झाडू हाथों में उठाकर गली-मुहल्ले की सफाई की तथा स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया। कार्यक्रम के दौरान सफाई योद्धाओं को सम्मानित भी किया।
हमारा उद्देश्य लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करते हुए रेवाड़ी को एक सुंदर शहर बनाना है
आई लव रेवाड़ी की थीम पर चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत सर्वप्रथम सभी को स्वच्छ व सुंदर रेवाड़ी बनाने की की शपथ भी दिलाई गई। विधायक ने मौहल्लावासियों की समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित अधिकारियो को समाधान के निर्देश भी दिए।इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि रेवाड़ी को स्वच्छ बनाने की उनकी मुहीम के तहत यह 19वां कार्यक्रम आयोजित हुआ है। जैसे-जैसे यह अभियान आगे बढ़ रहा है, एक ओर जहां हमारी टीम लगातार मजबूत होती जा रही है, वहीं लोग सफाई के प्रति जागरुक भी हो रहे हैं। हमारा उद्देश्य लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करते हुए रेवाड़ी को एक सुंदर शहर बनाना है। इसके लिए वो हर संभव प्रयास किए जाएंगे, जो होने चाहिए।
इस मौके पर विधायक लक्ष्मण यादव ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार की फाइलें खुलने का डर सता रहा है, इसलिए ही वह प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से मिलने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का टोटका करके ही जीत जाते थे पिता-पुत्र। रेवाड़ी की जनता ने अब पिता-पुत्र की जोड़ी से अपना पीछा छुड़ा लिया है।
वे अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं तथा दूसरों में कमियां निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनसे साढे तीन माह का हिसाब मांगने वाले पिता-पुत्र पहले रेवाड़ी की जनता को अपनी तीन पीढिय़ों का हिसाब दें। उन्होंने विरासत में समस्याओं का अंबार मिला है, जिनके समाधान पर उनका होमवर्क लगातार जारी है। इस मौके पर विभिन्न संगठननों के पदाधकारी, अभियान से जुड़े लोग व काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Rewari News : निमोठ में बाबा बिशनदास का मेला व भंडारा 14 को, विभिन्न खेलकूद स्पर्धाएं होंगी आयोजित