(Rewari News) रेवाड़ी। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने रविवार को धारूहेड़ा की विभिन्न कॉलोनीयों में जनसंपर्क किया और लोगों की समस्याएं सुनी। यहां पहुंचने पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का जोरदार स्वागत किया गया।
10 साल में भाजपा ने धारूहेड़ा में एक भी काम नहीं किया
अपने संबोधन में कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा 10 साल में भाजपा ने धारूहेड़ा में एक भी काम नहीं किया। लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा। लोगों ने बताया कि पीने का पानी गंदा आता है। वहीं हर जगह सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं। धारूहेड़ा बस स्टैंड की व्यवस्था नाम मात्र की रह गई है. बिल्डिंग तोड़ कर रख दी लेकिन नई बिल्डिंग बनाने का नाम नहीं ले रही है सरकार। मसानी बराज के दूषित पानी की वजह से एक दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हो गए हैं। ग्रामीणो में एलर्जी की बीमारी फैल गई है।
कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर करवाया जाएगा सभी समस्याओं का समाधान
फिर भी दूषित पानी को ड्रेन नंबर 8 में नहीं मिलाया जा रहा है। राजस्थान से आ रहे दूषित पानी का आज तक समाधान नहीं करवाया गया है। मौजूदा भाजपा सरकार से हर वर्ग दुखी है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार अपने हर व्यक्ति का जीना दुर्भर कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा, बिजली की 300 यूनिट फ्री दी जाएगी, बुढ़ापा पेंशन 6000 की जाएगी, पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी, सौ-सौ गज के मकान दिए जाएंगे, परिवार पहचान पत्र और फैमिली आईडी की समस्या से निजात दिलवाया जाएगा, अग्नि वीर योजना को बंद करके पक्की नौकरी दी जाएगी।
इसलिए आने वाले समय में चिरंजीवी राव को भारी बहुमत से जीताए ताकि सभी समस्याओं का समाधान हो सके। इस मौके पर उनके साथ ज्ञानी यादव, पूर्णवासी, खडग़ पटवारी, देवेंद्र लोधी, महेंद्र शर्मा, भंज पार्षद इत्यादि मौजूद रहे।