Rewari News : पूर्व मंत्री कैप्टन अजय ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रखी क्षेत्र की मांगे

0
147
Former minister Captain Ajay met the Chief Minister and presented his demands for the area.
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव।

(Rewari News) रेवाड़ी। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उनके चंडीगढ स्थित निवास स्थान पर मुलाकात कर विभिन्य समस्याओं से अवगत कराया। कैप्टन अजय सिंह ने ओलावृष्टि से खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग तो की ही साथ ही लडकों के कॉलेज की बिल्डिंग, बस स्टैंड, मसानी बराज के गंदे पानी को ड्रन नंबर 8 में जोडने के अलावा अन्य समस्याओं को भी रखा, जिन पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।

कैप्टन अजय सिंह यादव ने बताया कि हाल ही में हुई बरसात व ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुक्सान हुआ है जिसके लिए उन्होंन मुख्यमंत्री से स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग की हैं। इसके अलावा मसानी बैराज में डाले जा रहे गंदे पानी की वजह से आस पास के गांवों का भूमिगत जल खराब हो गया है, लोगों को स्कील की बिमारी हो रही है इसलिए इसको भूमिगत पाईपों के माध्यम से डेऊन नंबर 8 में जोड दिया जाए ताकि लोगों को आगे परेशानी का सामना न करना पडे।

वहीं लडकों की कॉलेज की बिल्डिंग की भी बहुत पुरानी मांग है, जिसके लिए चिरंजीव राव ने भी विधायक रहते हुए विधानसभा में खूब मांग की है। कॉलेज में पढने वाली विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसलिए इसको जल्द से जल्द बनवाया जाए। इसके अलावा भी उन्होंने बस स्टैंड सहित रेवाडी की विभिन्न समस्यों से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अवगत कराया।

Rewari News : झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले जरुरतमंदों को वितरित की खाद्य सामग्री