(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा के पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव ने भालखी माजरा के अमर शहीद सिद्धार्थ यादव के आवास पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।इस मौके पर पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि अमर शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट (पायलट) सिद्धार्थ यादव का असमयिक चले जाना परिवार के साथ-साथ क्षेत्र व सेना के लिए भी भारी क्षति है। एक वीर शहीद ने अपने साथी तथा सैंकड़ों लोगों की जान बचाकर अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया।

धन्य है वह माता-पिता, जिन्होंने अमर शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव जैसे भारत माता के वीर सपूत को जन्म के साथ-साथ देशभक्ति के संस्कार भी दिए। शहीद सिद्धार्थ यादव के बलिदान पर आज पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान किए जाने की प्रार्थना करते हुए कहा कि शहीद सिद्धार्थ यादव ने अपने परिवार व इलाके की सैन्य परंपरा को बहादुरी के साथ निभाते हुए अपने प्राणों बलिदान दिया है। उनका नाम सैन्य इतिहास में सदा के लिए स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया है।

Rewari News : डीटीपी की टीम ने लगातार तीसरे दिन गिराए अवैध निर्माण