(Rewari News) रेवाड़ी। पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा ने दर्जनों गांव व बावल शहर का दौरा कर हरियाणा के पूर्व मुख्यमन्त्री नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुडडा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उदयभान व गुरूग्राम लोकसभा प्रत्याक्षी रहे राज बब्बर का यादव भवन रेवाडी में पहुंचने पर अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर स्वागत करने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर खोल खण्ड के प्रभारी दिनेश यादव ठेकेदार एवं महेन्द्र छाबडा भी मौजूद रहे।

पूर्व मंत्री ने बावल शहर समेत गांव करनावास, राजगढ, ओढी, खरसानकी, भाडावास, कुण्ड बैरियर, अहरोद आदि गांवो का दौरा किया। डॉ, रंगा ने बताया कि रेवाडी में होने वाली जनसभा में भारतीय जनता पार्टी की विफलताओ पर प्रकाश डाला जायेगा, वही आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में काग्रेंस के वायदे जिनमें बुजुर्ग पैन्शन बढोतरी एव हरियाणा की जनता को पोर्टल जैसी समस्याओ से निदान दिलाना, पुरानी पैन्शन बहाली, रोजगार पर विशेष ध्यान, मंहगाई कम करने, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान कार्ड कटे हुये दुबारा बाहल किए जाएंगे।

इस अवसर पर होशियार सिंह, सतबीर सिंह, शमशेर सिंह, बलजीत सिंह, सुरज्ञान ओढी, अखलेश यादव, मास्टर लक्ष्मण, कंवर सिहं यादव, जयपाल रूध, राजबीर सिंह, अमृत सिंह, दिनेश, चुन्नी लाल, धर्मबीर, प्रेमसिंह, सत्येन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।