Rewari News : बच्चों से जबरन काम कराना एक प्रकार की हिंसा,बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

0
85
Forcing children to work is a form of violence, awareness rally against child labour flagged off
बाल श्रम जागरुकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते अतिथि।

(Rewari News) रेवाड़ी। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पंचकूला व जिला बाल संरक्षण ईकाई रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में बाल श्रम मुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत स्थानीय स्कूल हिन्दू हाई व सतीश पब्लिक स्कूल के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को बाल श्रम के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई।
हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा ने इस अवसर पर बाल श्रम के विरुद्ध बाल श्रम बचपन को बचाने की मुहिम के तहत जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकार रवाना किया।

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा ने बच्चों के अधिकारों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि डर और गरीबी की वजह से बच्चे अत्याचार की शिकायत नहीं कर पाते। उन्होंने बताया कि बच्चों से जबरन काम करवाना, चाहे घर में हो या किसी दुकान, फैक्ट्री या खेत में, बचपन काम करने के लिए नहीं होता, यह एक प्रकार की हिंसा है। उन्होंने बताया कि बच्चों को खेल, पढ़ाई और एक सुरक्षित भविष्य का अधिकार देना चाहिए।

रैली के माध्यम से बच्चों ने हाथों में पोस्टर लेकर नारे लगाएं- बचपन को मत छीनों-हमें स्कूल चाहिए-काम नहीं और छोटे हाथों में औजार नहीं- किताबें होनी चाहिए। इन नारों ने पूरे क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश फैलाया।कार्यक्रम में महिला एव बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी कमलेश व सुमन बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा कुसुमलता शर्मा, सदस्य उषा रूस्तगी सदस्य, जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेन्द्र यादव, जिला बाल सरंक्षण अधिकारी दीपिका यादव, बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा सहित शिक्षा विभाग से शिक्षक तुषार व जिला बाल संरक्षण ईकाई से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Rewari News : हरियाणा सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर जन सेवा में अग्रणी : लक्ष्मण यादव