(Rewari News) रेवाड़ी। कर्मसेतु फाउंडेशन ने हेल्पिंग हैंड्स के तत्वाधान में सोमवार को सेक्टर 18 की झुग्गी बस्ती में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की।कर्मसेतु फाउंडेशन के निर्देशक सुरेंद्र सिंह ने बताया इस पहल का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों को राहत प्रदान करना है जो आर्थिक तंगी के कारण अपने दैनिक भोजन की आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। इस दिशा में हमारा यह छोटा सा प्रयास है। हेल्पिंग हैंड्स की और से सुमन चौहान और स्वीटी चौहान ने नेतृत्व किया।हेल्पिंग हैंडस प्रतिनिधियों ने कहा कि हम समाज के सभी वर्गों से अपील करते हैं कि वे आगे आकर इस नेक कार्य में हमारा साथ दें। फाउंडेशन ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का संकल्प लिया है ताकि समाज के वंचित वर्गों को निरंतर सहायता मिलती रहे। इस मौके पर ओमप्रकाश, ममता चौहान, नरेंद्र यादव, अक्षय सांगवान, शुभम कौशिक, ईश्वर आदि उपस्थित रहे।
Panipat News : सदस्यता अभियान के तहत युवा नेता अफसर रावल बने भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता