(Rewari News) रेवाड़ी। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के आदेश पर जिला के गांव जैनाबाद में परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित शिकायतों व समस्याओं के निदान को लेकर शिविर आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के पीपीपी कॉर्डिनेटर डॉ सतीश खोला ने लोगों की समस्याओं का निदान किया।
मुख्यमंत्री के आदेश पर गांव जैनाबाद में लगाया गया परिवार पहचान पत्र शिविर
इस मौके पर कॉर्डिनेटर डॉ सतीश खोला ने बताया कि 31 मार्च तक प्रदेश की हर विधानसभा में इस तरह के शिविर लगेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आदेश है कि परिवार पहचान पत्र में जितनी भी कमियां है, उन सभी को दूर करके सरकार योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुचे। आज गांव जैनाबाद में पहला शिविर लगा कर शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि पीपीपी में जो कमियां है वो दूर करके सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। शिविर में करीब पांच सौ महिलाओं ने अपनी शिकायते दर्ज करवाई।
जिनमे 13 बुढापा पेंशन, 4 विधुर पेंशन, 3 अविवाहित पेंशन, 36 बीपीएल कार्ड व 117 आयुष्मान कार्ड लोगों की तुरन्त बनाए गए। सूर्य घर योजना के भी 123 पंजीकरण करवाया। सभी के 2 किलोवाट की कैपेसिटी वाले कनेक्शन भी गांव में तुरंत लगाए जाएंग।
उन्होंने बताया जिन लोगो को जो आपत्तियां थीं, वह सभी दर्ज कर ली गई। अधिकांश का मौके पर ही ठीक कर दी गई है। पीपीपी में जिनके बैंक अकाउंट नम्बर, मोबाइल नम्बर व आधार नम्बर नही जुड़ रहे थे, उन सभी के कार्य पूर्ण किय गए। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राजबीर प्रधान, मास्टर चांदराम, सामाजिक कार्यकर्ता अमन शर्मा, जोनल कॉर्डिनेटर रत्न सिंह सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर