आलू और झोटा गैंग में फायरिंग, चार लोगों को लगी गोली

0
383
Firing in Aloo and Jhota Gang
Firing in Aloo and Jhota Gang

आज समाज डिजिटल, Rewari News:
बीच सड़क में आलू और झोटा गैंग के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इसमें एक राहगीर के अलावा दोनों गैंग से जुड़े तीन लोगों को गोलियां लगी हैं। देररात हुई इस घटना के बाद पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं। घायलों को रेवाड़ी के ही अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

दोनों ओर से चलगी 20 राउंड गोलियां

बुधवार रात 11 बजे रेवाड़ी शहर के धारूहेड़ा चुंगी पर आलू और झोटा गैंग का आमना-सामना हो गया। दोनों तरफ से 20 से ज्यादा राउंड गोलियां चलीं। गोलीबारी में वहां से गुजर रहे राहगीर गोविंद के पैर में गोली लगी, जबकि धारूहेड़ा चुंगी निवासी राजेश के हाथ में गोली लगी। गांव भोतवास अहीर निवासी मोटा के पीठ और कूल्हे में गोली लगी है। धारूहेड़ा निवासी विकास की पीठ में गोली लगी है। गोविंद को पुष्पाजंलि, राजेश व मोटा को ट्रॉमा सेंटर तथा विकास को एक अन्य प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कई बदमाशों की जांच ले चुके गैंग

आलू और झोटा गैंग के बीच पहले भी कई बार खूनी संघर्ष हो चुका है। झोटा गैंग ने पांच साल पहले कुख्यात बदमाश रवि उर्फ आलू की हत्या कर दी थी। इसके बाद आलू गैंग ने झोटा गैंग के बदमाश चवन्नी के अलावा एक अन्य का मर्डर कर दिया था। इसके अलावा कुख्यात बदमाश झोटा पर भी जानलेवा हमला हुआ था। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुख्यात बदमाश राजकुमार उर्फ झोटा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर आया है। जबकि आलू गैंग का सरगना सुनील फिलहाल जेल में बंद है। दोनों ही गैंग के कुछ गुर्गे फिलहाल बाहर है, जिनके बीच गोलियां चली हैं।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल