(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए अपराध शाखा-3 कोसली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान राधा कृष्ण कालोनी रेवाड़ी निवासी निर्मला के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बताया नौ अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि निर्मला निवासी राधा कृष्ण कालोनी रेवाड़ी, नशीला पदार्थ गांजा बेचने का काम करती है, जो गांजा को अपने घर पर रखती है। सूचना के बाद तुरन्त रेडिग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया गया। आरोपी महिला की पहचान निर्मला निवासी राधा कृष्ण कालोनी के रूप में हुई। पुलिस द्वारा आरोपी के मकान की तलाशी ली गई तो मकान के कमरे में रखे बैड के अंदर से एक सफेद रंग की पन्नी में 587 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी निर्मला को गिरफ्तार कर लिया है।