(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित भाण्पुण्सेण् के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए सीआईए-3 कोसली पुलिस ने लूट की योजना बनाने वाले शातिर चोरों को अवैध हथियार उपलब्ध कराने के वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव रूध ईकरन निवासी जगदीश व उसके बेटे रामेश्वर उर्फ पिन्कु के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गत 10 दिसम्बर को रात्रि के समय सीआईए-3 कोसली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बेरली-देहलवास नहर के पास एक ट्यूबवेल की कोठरी में संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद सीआईए की टीम मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोग आपस में लूट की किसी वारदात को अंजाम देने के बारे में बातचीत करते हुए मिले। उनकी बातचीत सुनने के बाद सीआईए की टीम ने वहां मौजूद पांच लोगों को मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 5 देसी कट्टे, 18 जिंदा कारतूस, दो टॉर्च व चोरी करने के कई औजार व 1 इको गाड़ी बरामद हुई।
सभी आरोपी जिला रेवाड़ी में एक्टिव थे तथा आरोपियों ने जिला की एक दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को भी कबूल किया है
जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना जाटूसाना में लूट की योजना बनाने व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में पांच आरोपी देवेंद्र उर्फ सुभाष उर्फ मोटा, राज, मुकेश उर्फ रामू उर्फ भोपाल, जगदीश उर्फ लंबू उर्फ लाली व प्रेमपाल उर्फ लीला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।पुलिस पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई थी कि यह आरोपी करीब दो साल से यूपी, हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। सभी आरोपी जिला रेवाड़ी में एक्टिव थे तथा आरोपियों ने जिला की एक दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को भी कबूल किया है।
पूछताछ के दौरान पता चला की उपरोक्त गैंग के मास्टर माइंड देवेंद्र उर्फ सुभाष उर्फ मोटा व मुकेश उर्फ रामू उर्फ भोपाल दोनो सगे भाई है। जो इनके पिता भी यूपी के वांछित अपराधी है तथा चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चूका है। पुलिस द्वारा पूछताछ में ज्ञात हुआ कि राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव रूध ईकरन निवासी जगदीश व उसके बेटे रामेश्वर उर्फ पिन्कु ने उपरोक्त आरोपियों को अवैध असला उपलब्ध कराया था। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दोनों आरोपी राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव रूध ईकरन निवासी जगदीश व उसके बेटे रामेश्वर उर्फ पिन्कु को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड
यह भी पढ़ें : Rewari News : किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी बागवानी : डा. सुरेश