• रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव ने अनाज मंडी पहुंचकर सरसो की सरकारी खरीद व्यवस्था का जायजा ले अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने अनाज मंडी में चल रही सरसो की सरकारी फसल खरीद का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी बातचीत की। जिन्होंने बताया कि उन्हें फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं आ रही है।रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने स्थानीय अनाज मंडी में चल रही सरसो की सरकारी खरीद का सोमवार को अनाज मंडी पहुंचकर जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने मौजूद मार्केट कमेटी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि फसलों की खरीद के साथ-साथ समय पर उठान भी लगातार जारी रहे, ताकि मंडी में अव्यवस्था न फैले। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि वे अपनी फसल को पूरी तरह सुखाकर लाए, ताकि खरीद में कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि मंडी में पीने के पानी, सफाई व प्रकाश की भी पर्याप्त व्यवस्था हो। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से भी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता पड़े तो रोस्टर प्रणाली लागू की जाए, ताकि किसानों को अनायास परेशान न होना पड़े।

सरकार व स्थानीय प्रशासन की ओर से फसल खरीद की बेहतर व्यवस्था की गई है

इस दौरान विधायक श्री यादव ने किसानों से भी बातचीत की तथा उनसे फसल खरीद संबंधी जानकारी हासिल की। किसानों ने बताया कि उन्हें फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं आ रही है। सरकार व स्थानीय प्रशासन की ओर से फसल खरीद की बेहतर व्यवस्था की गई है।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रयासरत है। हरियाणा किसानों की तमान फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने वाला एकमात्र राज्य है। इसी प्रकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए पीएम सम्मान निधि के अलावा अनेकों योजनाएं चलाई हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे देश का पेट भरने वाले अन्नदाता किसान को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर भाजपा नेता दीपक मंगला, मार्केट कमेटी डीएमईओ सत्यप्रकाश, सचिव नरेश कुमार समेत खरीद व्यवस्था से जुड़े अधिकारी, व्यापारी व किसान मौजूद रहे।

Rewari News : आरटीई के दाखिले का शेड्यूल जल्द जारी करने व निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर लगे रोक