Rewari News : शिविर में 50 लोगों की हुई नेत्र जांच

0
8
Eye investigation
आईजीयु में आयोजित शिविर में नेत्र जांच कराते लोग।

(Rewari News) रेवाड़ी। इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर में मिशन दृष्टि के तहत सुपरसेप्सिलिटी आई अस्पताल व लावणया फाउंडेशन के सौजन्य से निशुल्क आई चेकअप कैंप लगाया गया। जिसमें 50 से अधिक  लोगों की नेत्र जांच की गई। अस्पताल से डाक्टर प्राची जैन व अमन कुमार ने बच्चों को आंखों की देखभाल करने के बारे में विस्तार से समझाया। इस दौरान स्टूडेंट्स को चश्मे के नंबर भी दिए गए।

डॉक्टरों की टीम ने बच्चों को मोबाइल के कम इस्तेमाल की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक दुनिया में बच्चे सबसे ज्यादा मोबाईल फोनए कम्प्यूटरए लेपटॉप का प्रयोग कर रहे है। जिसका असर उनकी आंखों पर पडता है। कैंप संयोजक संगीता ने बताया की लावणया फाउंडेशन व सुपरसेप्सिलिटी आई अस्पताल द्वारा छात्रो की सेहत को ध्यान में रखकर मिशन दृष्टि के तहत यह कैंप लगाया। लावणया फाउंडेशन के प्रधान दीपक कुमार ने बताया कि इस तरह के मुफ्त कैंप आगे भी लगातार छात्रो व बुर्जगो के लिए लगाए जाते रहेंगे। सभी को नेत्र जांच के बाद आंखों की देखरेख को लेकर सलाह भी दी गई। इस अवसर पर हरिकेश सिंह, रविंद्र, सागर, रजत, गोविन्द, पुर्वी, निक्की, निरमला, मुस्कान, अंजली, कोमल, अंजना, सिमरन आदि मौजुद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर