(Rewari News) रेवाड़ी। अहीरवाल के दिग्गज नेता राव नरबीर सिंह को नायाब सिंह सैनी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर वरिष्ठ नेता सुनील ठेकेदार ने चंडीगढ़ पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया तथा कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह को बधाई देते हुए उन्हे मंत्री बनाए जाने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद भी किया है।
इस अवसर पर सुनील ठेकेदार ने कहा कि राव नरबीर सिंह न केवल एक कद्दावर नेता है, अपितु राजनीति की पूरी समझ भी रखते हैं। उन्होंने अपने मंत्रीकाल में बादशाहपुर विधानसभा के साथ-साथ गुरुग्राम जिले का चहुंमुखी विकास कराया था। उनके लोकनिर्माण मंत्री रहते हुए पूरे हरियाणा में विकास कार्यों की बाढ़ सी आई हुई थी। उन्होंने कहा कि निसंदेह इस बार भी कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह को जो भी विभाग मिलेगा, उससे जुड़े कार्यों को जमकर अमलीजामा पहनाया जाएगा।
उन्होंने राव नरबीर को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि राव नरबीर सिंह की कार्यकुशलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे जब भी विधायक बने तो उन्हें सरकार में मंत्री पद अवश्य दिया गया। बड़े जनाधार वाले नेता राव नरबीर सिंह आगामी पांच वर्षों में भी इतने विकास कार्य कराएंगे कि इस क्षेत्र का पिछड़ापन दूर होता दिखाई देगा। इस अवसर पर उनके साथ राजपाल ठेकेदार व चरण सिंह ठेकेदार समेत अनेक समर्थक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Rewari News : नायब सैनी के पुन: सीएम बनने पर सैनी समाज ने ढोल बजा व जलेबी बांट मनाई खुशियां
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…