- बीकेपुर स्थित राजकीय आदर्श मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न
(Rewari News) रेवाड़ी। राजकीय आदर्श मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोडिया कमालपुर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन उत्साह के साथ किया गया। समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त नेवी ऑफिसर व डायरेक्टर डीएनपीएस स्कूल राम अवतार ने निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य डॉ हरिप्रकाश ने की।उन्होंने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं उसके बाद उन्होंने इस सात दिवसीय कैंप के दौरान किए गए कार्यों का उल्लेख किया। इसके उपरांत एनएसएस प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने कैंप के दौरान जो गतिविधियों की गई उनका संक्षिप्त रूप से उल्लेख किया तथा विद्यार्थियों को एनएसएस की उपयोगिता व यह समाज के लिए क्यों जरूरी है का महत्व समझाया।
उन्होंने बताया कि इस सात दिवसीय कैंप के दौरान विद्यार्थियों ने समूचे विद्यालय को नवीन रूप प्रदान किया। उन्होंने इस सात दिवसीय कैंप के दौरान प्रभात फेरी भी निकाली, जिसके दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाया एवं लोगों को जल के महत्व के बारे में बताया।एनएसएस कैंप के दौरान विद्यार्थियों ने समाज के बीच जाकर समाज की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया वह उसमें क्या सुधार हो सकता है इस पर संगोष्ठी भी आयोजित की।
एनएसएस कैंप के दौरान रेखा देवी का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने सातों दिन इस शिविर में आकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। एनएसएस प्रभारी वीरेंद्र ने विद्यालय परिवार से आए हुए रविंद्र यादव, देवेंद्र, सुनीता, सरिता, रेणु, हितेंद्र, निखिल, रनतेज एवं विशेष अतिथि के रूप में आए हुए पूर्व एनसीसी अधिकारी सतवीर सिंह का आभार प्रकट किया। प्राचार्य डॉ. हरिप्रकाश ने इस कैंप के सफल आयोजन हेतु सभी को शुभकामनाएं दी।
Rewari News : भाषण प्रतियोगिता में सुनील ने मारी बाजी