- आईजीयु में मनाया गया लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व
(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण विभाग की ओर से लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी यादव ने अग्नि प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी को लोहड़ी पर्व व मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत व लगन के साथ अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने लोहड़ी पर्व को मनाने की भारतीय संस्कृति की महत्ता को विस्तार पूर्वक बताया।
उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को संपूर्ण करने के लिए निष्ठा पूर्वक लग्न के साथ कार्य करना चाहिए। कुलपति ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों को युवा महोत्सव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सम्मानित किए जाने पर बधाई दी।कुलसचिव प्रोफेसर तेज सिंह ने भी सभी कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी। सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों ने ढोल पर धूमधाम से झूमते हुए लोहड़ी व मकर संक्रांति त्यौहार का आनंद लिया। इस अवसर पर अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर मंजू परूथी, प्रोफेसर अदिति शर्मा, प्रोफेसर करण सिंह, डा. विपुल यादव, डा. रविंद्र, डा. एसके यादव सहित विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारियों सहित शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Rewari News : अवैध पिस्टल व जिंदा रौंद सहित एक गिरफ्तार