(Rewari News) रेवाड़ी। एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के उपाध्यक्ष, साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष, नेपाल बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस फैडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी बिजय लाल कायस्थ गत दिवस वल्र्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज तथा एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी के निमंत्रण पर काठमांडू (नेपाल) से रेवाड़ी स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचे।
इस मौके पर बिजयपाल कायस्थ ने अपने व्यक्तव्य में बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के विकास, उत्थान, प्रचार एवं प्रसार के लिए अमित स्वामी के प्रयासों को प्रशसंनीय बताया। उन्होंने कहा कि बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के खिलाडिय़ों के लिए अपार संभावनाएं है। उन्होंने युवाओं से इस खेल को दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की।
अमित स्वामी ने बिजयपाल कायस्थ का पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढाकर, माला पहनाकर तथा फैडरेशन के अध्यक्ष दोतक पाल चुआ का चित्र स्मृति चिह्न के रूप में भेंट कर सम्मानित किया। अमित स्वामी की पत्नी मनु स्वामी ने माला पहनाकर उनकी पुत्री अनुषा कायस्थ का भी अभिनंदन किया।
यह भी पढ़ें : Rewari News : किसी की भी गिरफ्तारी से पूर्व उनके अधिकारों व कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की दी जानकारी