Rewari News : कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैन्य जवानों को किया सम्मानित

0
178
Ex-army soldiers honored on Kargil Vijay Diwas
आईजीयु में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते कुलपति प्रो. जेपी यादव।

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर इस युद्ध में शहीद होने वाले वीर जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं छात्र कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव ने कारगिल शहीदों को नमन करते हुए उनकी बहादुरी को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि यह दिन भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान, विजय गाथा, अदम्य साहस का प्रदीप गौरव बोध स्मरण करने का दिन है।

उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारतीय सेना ने दुश्मनों के नापाक इरादों को धराशायी करते हुए कारगिल की चोटियों पर विजय पताका लहराई एवं देश के नागरिकों की सुरक्षा की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के नौजवानों ने देश की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। भारतीय सेना हमेशा अपनी एकता, मेहनत, विश्वास एवं जज्बे के लिए जानी जाती है। उनकी शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने अपने मनोबल के बलबूते पर आगे बढ़ते हुए कारगिल में विजय प्राप्त की। उनके बलिदान से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि उन्हीं की बदौलत हम सभी चैन की नींद सोते है। अधिष्ठाता शैक्षिक मामले प्रो. मंजू परुथी ने सभी युवाओं को भारतीय सैनिकों के जैसी मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोफेसर करण सिंह ने सभी का धन्यवाद किया।

विश्वविद्यालय में कार्यरत सेवानिवृत सेना के जवानों कैप्टन मुकेश यादव, कैप्टन बिक्रम सिंह, संदीप कुमार, मनजीत सिंह, बलजीत सिंह, ईश्वर सिंह, उदयवीर, राजकुमार, रुपेश यादव, हरिंदर यादव, मनोज कुमार, पंकज शर्मा को बैच लगाकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त सेना के जवानों ने सेना के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।