(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए जिला पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा के व्यापक, प्रभावी व पुख्ता प्रबंध किए गए है। इस बाबत बीएसएफ के जवान, हरियाणा आम्र्ड पुलिस तथा जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 600 पुलिसकर्मी लगाए गए है।
विधानसभा क्षेत्र बावल व रेवाड़ी की मतगणना रेवाड़ी के सेक्टर-18 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में तथा विधानसभा क्षेत्र कोसली की मतगणना सरकुलर रोड़ स्थित जैन पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में होगी। एसपी ने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सिक्योरिटी के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। निर्धारित स्ट्रांग रूमों में रखी गई इन मशीनों की निगरानी बीएसएफ के जवान, हरियाणा आम्र्ड पुलिस तथा जिला पुलिस द्वारा चौबीसों घंटे की जा रही है। इसके साथ-साथ ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों की सख्ती से अनुपालन की जा रही है। स्ट्रांग रूमों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा लगाई गई है। पहली पंक्ति में बीएसएफ के जवानों को स्ट्रांग रूमों के बाहर तैनात किया गया है तथा दूसरी पंक्ति में हरियाणा आम्र्ड पुलिस के जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया हैं। इसी प्रकारए तीसरी पंक्ति में जिला पुलिस के जवानों को नियुक्त किया गया हैं।
मतगणना के दिन यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए शहर में नाके लगाए जाएगे। कोसली विधानसभा क्षेत्र मतगणना जैन पब्लिक स्कूल में होगी। इसलिए मतगणना के दौरान 8 अक्टूबर मंगलवार सुबह से मतगणना समाप्त होने तक झज्जर चौक से धारूहेड़ा चुंगी की ओर धारूहेड़ा चुंगी से झज्जर चौक की ओर जाने वाले मार्ग को डायवर्ट किया गया है। 8 अक्टूबर को झज्जर चौक से धारूहेड़ा चुंगी की ओर जाने वाले वाहनों को वाया नाईवाली चौक, बस स्टैंड होते हुए धारूहेड़ा चुंगी की ओर से जाना पड़ेगा। इसी तरह धारूह़ेड़ा चुंगी से झज्जर चौक जाने वाले वाहनों को वाया बस स्टैंड, नाईवाली चौक होते हुए झज्जर चौक जाना होगा।
इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थान के पास किसी भी प्रकार के हथियार, ज्वलनशील सामग्री, मोबाइल-आईपैड, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि सामान अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है। मतगणना केंद्र के आसपास यदि कोई असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध तुरंत नियमानुसार कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने जिलावासियों से अपील की है कि मतगणना के दिन शांति, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। अफवाहों पर ध्यान न दें तथा सोशल मीडिया पर ऐसी ब्यानबाजी ना करें, जिससे आपसी द्वेष भावना फैलती हो, या शांति व्यवस्था भंग होती हो। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नाकों की मार्फत व्हीकलों को डाइवर्ट करके निकाला जाएगा। मतगणना के दौरान मतगणना केंद्रों पर तैनाती के अतिरिक्त किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की कई टुकडिय़ों को रिजर्व में रखा गया है।
ये भी पढ़ें : Rewari News : लक्ष्मण-परशुराम संवाद ने जमकर बटोरी तालियां
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…