Rewari News : पीतल नगरी का कायालपट करने को किए जाएंगे हर संभव कार्य : लक्ष्मण यादव

0
117
Every possible work will be done to transform Brass City Laxman Yadav
पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक करते विधायक लक्ष्मण यादव।
  • रेवाड़ी विधायक ने शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने को लेकर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर लिए सुझाव

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि अहीरवाल के लंदन के नाम से विख्यात रेवाड़ी नगरी की कायापलट करने के लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे। पीतल नगरी को स्वच्छता के साथ-साथ सुंदर बनाने के लिए सामाजिक संगठनों व आमजन का सहयोग भी जरुरी है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाकर जल्द ही अतिक्रमणुक्त शहर बनाया जाएगा।

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव रविवार को स्थानीय गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य लोगों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान संगठन पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने शहर को सुंदर बनाने संबंधी अपने-अपने सुझाव रखे। इसके अलावा शहर की विभिन्न समस्याओं एवं गंदगी वाले स्थानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से इंगित किया गया तथा उनके समाधान को लेकर उपाय सुझाए गए।

पिछले 50 सालों से रेवाड़ी जिनके हाथों में रही, उन्होंने कभी भी इस शहर की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दिया

बैठक को संबोधित करते हुए रेवाड़ी विधायक ने कहा कि रेवाड़ी शहर एक ऐतिहासिक नगरी होने के साथ-साथ कई मायनों ने अपना एक स्थान बनाए हुए हैं, लेकिन पिछले 50 सालों से रेवाड़ी जिनके हाथों में रही, उन्होंने कभी भी इस शहर की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते यह ऐतिहासिक शहर अपनी पहचान खोता चला गया। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से आह्वान किया कि हम सभी को मिलकर रेवाड़ी को एक सुंदर एवं विकसित शहर बनाना है। उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।

इसमे व्यापारी वर्ग का पूरा सहयोग जरुरी है। अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या भी लगातार बनी रहती है। अतिक्रमण हटवाकर व ट्रैफिक लाइटों को दुरुस्त बनाने के बाद जाम की समस्या का समाधान स्वत: ही हो जाएगा। जगह-जगह वाहनों के खड़ा होने के कारण भी जाम लगता है। इसलिए पार्किग के लिए कई साइटों का चयन किया गया है, जिस पर जल्द ही कार्य शुरु हो जाएगा। शहर के विभिन्न बाजारों में लगने वाली रेहडियों के लिए भी स्थान निर्धारित कर उन्हें वहां स्थानांतरित कराया जाएगा।

बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से शहर में जगह-जगह बने अस्थाई कूड़ाघरों तथा जाम लगने वाले प्वाइंटों को चिन्हित किया गया। साथ ही इन समस्याओं के निदान को लेकर सभी से सुझाव भी लिए गए। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि बैठक में प्राप्त हुए सुझावों एवं समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देकर जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Morni News : टूरिज्म विभाग की अनदेखी और ठेकेदार पर मेहरबानी