Rewari News : शिक्षा में सुधार के लिए हर संभव किए जाएं प्रयास : सुरेन्द्र सिंह

0
73
Every possible effort should be made to improve education Surendra Singh
एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय भाड़ावास का औचक निरीक्षण करते हुए।
  • एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय भाड़ावास का किया औचक निरीक्षण

(Rewari News) रेवाड़ी। एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय भाड़ावास का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने अध्यापकों को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं, ताकि छात्र एक बेहतर शिक्षण वातावरण में अध्ययन कर सकें। उन्होंने अध्यापकों को कहा कि छात्रों के पढ़ाई का स्तर ऊंचा करने के लिए बच्चों के साथ कड़ी मेहनत करें। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को यह भी आश्वासन दिया कि आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।

निरीक्षण के दौरान स्कूलों में सफाई व्यवस्था, पीने के पानी, शौचालयों व अन्य व्यवस्थाओं की जांच की और अध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय का हाजिरी रजिस्टर चेक किया और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।

इस मौके पर एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने कक्षा में शिक्षकों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे और उनकी शैक्षणिक स्थिति को परखा। इस दौरान विद्यालयों में चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और विद्यालयों में बिखरे सामान व परिसर की साफ सफाई भी करवाई।

Rewari News : डीसी अभिषेक मीणा ने जिमखाना क्लब का किया औचक निरीक्षण