(Rewari News) रेवाड़ी। वरिष्ठ भाजपा नेता डा. सतीश खोला ने अपने जन संपर्क अभियान के तहत रेवाड़ी विधानसभा के मुंडिया खेड़ा गांव में जन जागरण अभियान चलाया। लगभग 20 सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को लाभांवित भी करवाया।
ग्रामीणों की मांग पर डा. सतीश खोला ने कहा की धारुहेड़ा को उपमंडल बनवाने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके लिए सभी नेताओं को साथ लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सैनी से बात करेंगे। उन्होंने कहा भले ही रेवाड़ी विधानसभा से भाजपा का विधायक नहीं है लेकिन यहां भी मूलभूत ढांचे के विकास के लिए उतना ही पैसा मिला है जितना अन्य क्षेत्रों को।
ग्रामीणों ने कहा की उनके गांव में लगभग 500 घर है। उनकी पंचायत बालियार कलां के साथ है। नॉर्म पूरे है इसलिए इनको अपने गांव की पंचायत बनाई जाए। ग्रामीणों ने गांव की ओर भी समस्याएं रखी जो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेज दी गई है। नवीन पंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण मौजुद रहे।
मांग पत्र पर राजेंद्र सरपंच, पृथ्वी पूर्व सरपंच, कंवर सिंह पूर्व सरपंच, अभय सिंह नंबरदार, रूपचंद नंबरदार, नवीन पंच, मनीष पंच, सूबे पंच, मधु पंच, सतीश, सुभाष, नित्यानंद, नरेश यादव, सतबीर यादव, राकेश यादव, राजकुमार, अमन, मित्रसेन, समर, धर्मवीर समेत अनेक ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।