Rewari News : समाधान शिविर में हर शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा त्वरित समाधान

0
86
Every complaint is being resolved on priority basis in the Samadhan Camp.
समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते डीसी अभिषेक मीणा।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर समाधान शिविर लगाकर लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।

सोमवार को आयोजित समाधान श्वििर में डीसी अभिषेक मीणा ने आमजन की पैमाइश, राशन कार्ड, वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, पेयजल, आधार कार्ड, आवास, मनरेगा, जमीन कब्जा सहित अन्य शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए शिकायतकर्ताओं को राहत पहुंचाई। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे जल्द से जल्द समाधान करना है।

डीसी अभिषेक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान प्रकोष्ठ पर अपलोड की गई शिकायतों का समाधान तत्परता से सुनिश्चित किया जाए। जिला के लोगों की सुविधा के लिए उनकी शिकायतों का निदान प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविर के माध्यम से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित हो कार्य कर रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ मिले इसके लिए जिला प्रशासन पूरी संजीदगी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है। समाधान शिविर के दौरान जहां लोगों की शिकायतों की सुनवाई की गई वहीं अधिकारियों को आने वाली शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए गए।समाधान शिविर में एडीसी अनुपमा अंजलि, सीटीएम प्रीति रावत, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Rewari News : ट्रेड यूनियन को समाप्त करने की साजिश नहीं होगी कामयाब