Rewari News : समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत का प्राथमिकता से किया जा रहा निवारण

0
156
Rewari News Every complaint coming in Samadhan Camp is being resolved on priority.
समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनते उपायुक्त अभिषेक मीणा।
  • डीसी अभिषेक मीणा समाधान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कर रहे शिकायतों का समाधान

(Rewari News)रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान करने में समाधान शिविर सरकार की एक अच्छी पहल साबित हो रहें हैं। जिला मुख्यालय पर सचिवालय सभागार में प्रतिदिन कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगने वाले समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करते हुए राहत पहुंचाई जा रही है, जिससे आमजन खुश हैं।

शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर डीसी अभिषेक मीणा के समक्ष उपस्थित हुए। डीसी ने एक-एक कर नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए। समाधान शिविर में एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Rewari News : रेवाड़ी में 25 को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय ‘सुशासन दिवस’ समारोह में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल होंगे मुख्यातिथि