(Rewari News) रेवाड़ी। शिक्षा विभाग की ओर से दिल्ली रोड़ स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल में जिला स्तरीय साइंस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी खण्डो से एक-एक टीम ने भागीदारी की। मुख्य अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पुनिया ने अपनी उपस्थिति से बच्चों का हौसला बढ़ाया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्यपाल धूपिया, डिस्ट्रिक्ट साइंस स्पेशलिस्ट रीना यादव तथा डिस्ट्रिक्ट मैथ्स स्पेशलिस्ट अशोक नामवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में यूरो इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्टेट लेवल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। राजकीय मॉडल सीसै स्कूल, पीथड़ावास ने द्वितीय तथा राजकीय पीएम श्री ब्वॉयज स्कूल बावल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चीफ गेस्ट डीईओ ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : Rewari News : न्यूक्लियस स्कूल के विद्यार्थियों ने किया सैनिक स्कूल का भ्रमण
यह भी पढ़ें : Rewari News : अहीर कॉलेज को पराजित कर मेजबान केएलपी कॉलेज जीती ओवरऑल ट्रॉफी