• विदाई समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का किया सम्मान

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के सम्मान में शिवालिक सदन की देखरेख में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में कुण्ड सरकारी स्कूल के प्राचार्य प्रह्लाद सिंह मुख्य अतिथि तथा गांव की सरपंच सरिता यादव विशिष्ट अतिथि रहे। प्राध्यापक हरपाल सिंह ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई।

मुख्य अतिथि ने जहां छात्र जीवन को व्यक्तित्व निखार का स्वर्णिम काल बताया, वहीं अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य ने काव्यपाठ से विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। बारहवीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय के सभागार हेतु कारपेट्स तथा डस्टबिन भेंट किए तथा विद्यालय से जुड़े अपने रोचक अनुभव व संस्मरण सुनाते सभी शिक्षकों को टाइटल देकर अलंकृत किया। सेवानिवृत अध्यापक विजयपाल यादव ने विद्यालय में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेने वाले बोर्ड परीक्षार्थियों को 5100 रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

कला अध्यापिका लक्ष्मी यादव के निर्देशन में विदाई केंद्रित भावपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को भावविभोर कर दिया

स्टाफ सचिव यशपाल आर्य के संयोजन तथा हिंदी अध्यापक शक्ति सिंह व छात्राओं रूपांशी, खुशबू, अदिति, अल्पना के संचालन में करीब तीन घंटे चले इस कार्यक्रम में चार दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन करने हेतु पुरस्कृत किया गया। कला अध्यापिका लक्ष्मी यादव के निर्देशन में विदाई केंद्रित भावपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। जिनमें सरपंच सरिता यादव, सरपंच अशोक कुमार, जेई ज्ञानेश शर्मा, नायक धर्मबीर यादव, पेंटर सुदर्शन, नरेश प्रधान, ठेकेदार मनेंद्र, विजयपाल यादव, ज्योति यादव, हवलदार कान्ह सिंह आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों ने विभिन्न प्रभार संभाले। प्राध्यापक हरीश कुमार ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Rewari News : बेहतर शिक्षा व्यवस्था से साकार होगी विकसित भारत की अवधारणा : राव नरबीर सिंह