Rewari News : मतदान केंद्रों पर सभी उचित प्रबंध किए जाए सुनिश्चित : एसडीएम

0
226
Ensure all proper arrangements are made at polling stations: SDM
विस चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते एसडीएम सुरेंद्र सिंह।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय चांदावास , राजकीय प्राथमिक पाठशाला सहारनवास, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बुढ़पुर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बुढ़पुर  में बनाए गए पोलिंग बूथ पर पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाएं व प्रबंधें की जांच की और संबंधित अधिकारी व विद्यालय के प्राचार्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर मतदाताओंं व पोलिंग पार्टी की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

उन्होंने जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पोलिंग बूथों पर सभी न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी हासिल की तथा निर्देश दिए कि भार निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पोलिंग बूथ पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। लोकसभा चुनाव की तुलना में विधानसभा चुनाव में पोलिंग बूथ की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में बढ़े हुए बूथ के हिसाब से अतिरिक्त व्यवस्थाएं व प्रबंध समयानुसार कर ली जाए। उन्होंने पोलिंग बूथ पर बेहतर साफ-सफाई तथा मूलभूत सुविधाओं, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, समुचित लाइट आदि की व्यवस्था करने सहित दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

यह भी पढ़ें : Rewari News :डीसी अभिषेक मीणा ने किया ‘काव्य कोरक’ पुस्तक का विमोचन