Rewari News : तालियों के साथ ‘आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा’ भजन का लिया आनंद

0
131
Enjoyed the bhajan ‘Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara’ with applause.
पंजाबी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व आयोजक।

(Rewari News) रेवाड़ी। हमारा परिवार संस्था की ओर से तूने मुझे बुलाया शेरा वालियें.. कार्यक्रम का आयोजन पंजाबी धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि शिक्षाविद प्रोण् सीएल सोनी, अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जिलाध्यक्ष श्रुति शर्मा व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने बताया कि नवरात्र पूजन स्वास्थ्य व अध्यात्मिक दृष्ट से बहुत लाभदायक है। उपवास के इस क्रम में शरीर शुद्धी के साथ-साथ आत्मा भी बलवान होती है।

संस्था के सहसंयोजक परवीन ठाकुर, डा. बलबीर अग्रवाल, प्राचार्य राजेंद्र यादव व समाजसेवी राजेंद्र गेरा ने कहा कि शेरा वाली माता के आठ हाथ जो प्रतीक स्वरूप दिखाये जाते है वो प्रत्येक नारी में छिपी असीम शक्ति का परिचय देते है। महिला प्रधान निशा सीकरी, जिला भाजपा सचिव नीरू भारद्वाज, समाजसेविका प्रेमलता शर्मा व स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेंसडर प्रियंका यादव ने कहा कि नारी स्वभाव से कोमल है लेकिन विपरीत परिस्थिति आने पर वो तलवार उठा कर शत्रु को धूल भी चटा सकती है।

बालिका कनिष्का वर्मा ने मां दुर्गा का स्वरूप धारण कर सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। सभी ने मां शेरा वाली के भजनों पर डांडिया नृत्य का आनंद लिया। सभी ने तालियों के साथ माता के भजन आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा का आनंद लिया। आये हुए अतिथियों को मां दुगा के चित्र व प्रषस्ति पत्र भेंट किये।

ये भी पढ़ें : Rewari News : कैकेयी ने दशरथ से मांगे दो वरदान, लक्ष्मण व सीता के साथ वन को रवाना हुए श्रीराम

ये भी पढ़ें : Rewari News : शिविर में 143 रोगियों की हुई स्वास्थ्य जांच