Rewari News : विकसित भारत के निर्माण के लिए समावेशी विकास के महत्व पर दिया बल

0
86
Emphasis was given on the importance of inclusive development for building a developed India.
आईजीयु में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता का स्वागत करते स्टॉफ सदस्यगण।

आईजीयु में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से समावेशी विकास और विकसित भारत विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग की तरफ से समावेशी विकास और विकसित भारत विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।व्याख्यान में मुख्य वक्ता प्रो. शक्ति कुमार, विभागाध्यक्ष, सेंटर फॉर इकोनॉमिक स्टडीज एंड प्लानिंग, जवाहर लाल विश्वविद्यालय नई दिल्ली रहे। विभाग के शैक्षिक समन्वयक डा. देविंद्र सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्या वक्ता का परिचय दिया। विभागाध्यक्ष डॉ. विकास बत्रा ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया।

मुख्य वक्ता प्रो. शक्ति कुमार ने अपने विस्तार व्याख्यान में विकसित भारत के निर्माण के लिए समावेशी विकास के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने प्रति व्यक्ति आय, मानव विकास सूचकांक, आय की समानता आदि की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया और विकसित भारत बनाने में इनकी भूमिका और महत्व पर चर्चा की। उन्होंने विकसित भारत बनाने में कौन-कौन से मापदंड की जरूरत है, इस पर विस्तार से समझाया।

समावेशी विकास और विकसित भारत 2047 में बॉटम अप और बॉटम डाउन नीति और भारत पर निजी केंद्रित योजना के प्रभाव तथा भारत के बारे में छात्रों को बताया। उन्होंने अपने विस्तार व्याख्यान में विकसित भारत के निर्माण में भारत के नागरिकों द्वारा किये गए कार्यों की भूमिका और महत्व का उल्लेख किया। अर्थशास्त्र विभाग से डॉ. सतीश कुमार ने सभी का आभार जताया।इस अवसर पर डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. पवन कुमार, सामाजिक कार्य व राजनीति विज्ञान के छात्र तथा अर्थशास्त्र विभाग से शोधार्थी मोना, चित्रा, अनु, अंजलि, ज्योति आदि मौजूद रहे।

Rewari News : जेईई मेंस में राज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी छाए, किया सम्मानित