Rewari News : निर्विरोध हुए महाराजा अग्रेसन एजुकेशन सोसायटी के चुनाव रत्नेश बंसल आठवीं बार बने प्रधान

0
115
Elections of Maharaja Aggresan Education Society were held unopposed. Ratnesh Bansal became the head for the eighth time.
महाराजा अग्रेसन एजुकेशन सोसायटी के चुनाव उपरांत चुने गए पदाधिकारी।

(Rewari News) रेवाड़ी। महाराजा अग्रसेन एजुकेशन सोसायटी के प्रधान, उपप्रधान, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी के 14 सदस्यों के चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गए। जिसमें रत्नेश बंसल लगातार 8वी बार बने प्रधान, उपप्रधान जितेन्द्र जिंदल, सचिव राजेन्द्र सिंहल, सहसचिव पुरूषोत्तम दास व राकेश गर्ग कोषाध्यक्ष चुन लिए गए।
निर्विरोध संपन्न हुए चुनाव में एडवोकेट मोहित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रवि गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, दीपक पाल्हावासिया, अरूण कुमार, रतनलाल गोयल, डा. पीसी सिंगला, प्रवीण कुमार, नीरज गुप्ता, गिरिशकांत सिंगला, राजेन्द्र कुमार, नवदीप मोदी, मुकेश गुप्ता कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए।

वैश्य समाज के प्रधान बृजलाल गोयल, अग्रवाल सभा के प्रधान रिपुदमन गुप्ता, सतेन्द्र प्रसाद व मुकेश कुमार के प्रयासो से महाराजा अग्रसेन एजुकेशन सोसायटी रेवाड़ी के कार्यकारिणी सदस्यों के दो फार्म वापिस होने के बाद 14 कार्यकारिणी सदस्यों व 5 पदाधिकारीगणों को चुनाव अधिकारी प्राचार्य हरिकिशन यादव व सहचुनाव अधिकारी विनय बंसल द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

Rewari News : केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाए बैंक अधिकारी