Rewari News : नेश्नल जिम्मानिस्टिक चंैपियनशिप के लिए आठ खिलाडिय़ों का हुआ चयन

0
191
Eight players selected for National Gymnastic Championship
नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित खिलाडिय़ों को सम्मानित करते विधायक लक्ष्मण यादव.
  • रेवाड़ी विधायक ने चयनित खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित

(Rewari News) रेवाड़ी। सीबीएसई स्कूल गेम्स वैलफेयर सोसायटी की ओर से कोलकाता में होने वाली 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2024-25 के लिए आगरा में हुए ट्रायल में स्थानीय गढ़ी बोलनी रोड़ नियर मनचंदा सोसायटी स्थित दी जिमनैस्टिक स्कूल के आठ खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। गुरुवार को रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में सभी चयनित खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

इस ट्रायल में स्कूल के खिलाडिय़ों ने एक्रोबेटिक्स और आरर्टिस्टिक जिम्नास्टिक का शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है

स्कूल के हैड कोच कर्ण अरेला ने बताया कि आगरा के एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में हुए ट्रायल में देशभर के विभिन्न स्कूलों से पहुंचे करीब 300 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इस ट्रायल में रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित दी जिमनास्टिक स्कूल के आठ होनहार खिलाडिय़ों आन्या जैन, नंदिनी वर्मा, खनक, समीक्षा रावत, हर्षिका कुमारी, वैभव, मेधांशी तथा लावण्या का चयन हुआ है। इस ट्रायल में स्कूल के खिलाडिय़ों ने एक्रोबेटिक्स और आरर्टिस्टिक जिम्नास्टिक का शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।

उन्होंने बताया कि विशाल जैन व महिला कोच अनीता प्रजापति की अगुवाई में सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि आज रेवाड़ी क्षेत्र में जिमनास्टिक के खेल में कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है। जिमनास्टिक के प्रति खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने तथा इस खेल के प्रति खिलाडिय़ों का रुझान बढ़ाने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि रेवाड़ी जैसे क्षेत्र के लिए इस तरह की उपलब्धि सराहनीय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रायल की तरह सभी खिलाडी नेशनल प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का और बेहतर प्रदर्शन कर पदक लेकर आएंगे तथा रेवाड़ी तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : ज्वैलर्स पर फायरिंग कर लूटपाट करने के मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार