(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 50 विद्यार्थियों ने रामपुरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की शैक्षणिक यात्रा कर बहुआयामी जानकारी ली। नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के अंतर्गत विद्यार्थियों ने केंद्र से संबंधित व्यावहारिक जानकारी ली।

विद्यालय के कृषि संकाय के प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डा. कपूर सिंह के निर्देशन में बागवानी विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने विद्यार्थियों को कीचन गार्डन, वर्मी कल्चर, पॉलीहाउस तथा नेट हाउस की विस्तृत व्यवहारिक जानकारी दी। केंद्र की गृह विज्ञान विशेषज्ञ राजकुमारी ने आंवले के मुरब्बे तथा विभिन्न प्रकार अचार बनाने की विधियों की रोचक जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. कपूर ने विद्यार्थियों से कृषि क्षेत्र में नवाचार तथा दैनिक जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की ओर से शक्ति सिंह ने केंद्र का आभार ज्ञापित किया।

Rewari News : पानी की किल्लत झेल रहे चांदपुर की ढाणी के लोगों ने लगाया जाम