Rewari News : शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने देखी पर्यावरण से जुड़ी लघु फिल्म

0
172
During the educational trip, students watched a short film related to environment.
कंपनी परिसर में जानकारी हासिल करते विद्यार्थी।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एनएसक्यूएफ प्रकोष्ठ की देखरेख में इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) के 60 विद्यार्थियों ने नीमराना स्थित पारले बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी परिसर की शैक्षणिक यात्रा कर संबंधित जानकारियां हासिल की।

विद्यालय के आईटी प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रियंका ने बताया कंपनी के एचआर हेड महेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को परिसर की विभिन्न इकाइयों से जुड़ी जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण से जुड़ी एक रोचक लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस यात्रा के संयोजन में विज्ञान अध्यापिका रेखा का सहयोग रहा। विद्यालय के प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा ने कंपनी के रचनात्मक सहयोग तथा विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभागिता के लिए सभी का आभार जताया है।

Charkhi Dadri News : दादरी की हर जनसमस्याओं से हूं वाकिफ, विधायक बनते ही होगा समाधान : सुनील सांगवान