Rewari News : शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने हासिल की भारत की सभ्यता और पौराणिक कथाओं की जानकारी

0
104
During the educational tour, students acquired information about Indian civilization and mythology.
जयपुर भ्रमण के दौरान मौजूद स्टॉफ सदस्य व विद्यार्थी।

(Rewari News) रेवाड़ी। कोनसीवास रोड स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिये जयपुर की दो दिवसीय यात्रा का आयोजन किया गया।विद्यार्थियों ने जयपुर के विख्यात आमेर किला, शीशमहल, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, लक्ष्मी नारायण भगवान का प्रसिद्ध बिरला मंदिर व मानसागर झील के बीचों बीच बसा ऐतिहासिक जलमहल और चारों तरफ फैली विशाल अरावली की पहाडिय़ों का लुफ्त उठाया।

स्कूल चेयरमैन राजेंदर सैनी ने बताया इस तरह की यात्रा से हम छात्रों को भारत की सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराते हैं क्योंकि यह क्रिया उनके वर्तमान में विशेष दृष्टिकोणों के अनुप्रयोग के साथ अतीत और भविष्य के बीच एक सेतु प्रदान करती है। स्कूल के निदेशक जितेंद्र सैनी व प्राचार्य कुलदीप जांगिड भी अन्य अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों की इस यात्रा का हिस्सा बने। स्कूल निदेशक जितेंद्र ने बताया की हमारा लक्ष्य विद्यार्थियो को भारत के अदभुत इतिहास और विस्मरणीय संस्कृति से अवगत करवाना हैं। भ्रमण के माध्यम से बच्चों ने भारत की संस्कृति, सभ्यता और पौराणिक कथाओं की जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढ़ें : Rewari News : पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में वंदना बनीं विजेता