Rewari News : ग्रामीण भ्रमण के दौरान डीएसपी बावल ने गांव सुठाना में गणमान्य लोगों के साथ की बैठक

0
114
During rural tour, DSP Bawal held a meeting with dignitaries in village uthana.
गांव सुठाना में ग्रामीणों के साथ आयोजित बैठक में विचार रखते डीएसपी सुरेंद्र श्योराण।

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता के दिशा-निर्देश पर शनिवार को डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण ने अपने ग्रामीण भ्रमण के दौरान पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम के तहत गांव सुठाना में मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना और महिला विरुद्ध अपराधों को रोकने व मनचलों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने बारे था। इस अवसर पर कसौला थाना प्रभारी निरीक्षक शिव दर्शन भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण ने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जा सकता है।

युवा अपनी ऊर्जा शिक्षा व खेलों में लगाएं तथा अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप तथा इलाके का नाम रोशन करें

पुलिस प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में आमजन आगे आकर अपनी अग्रणी भूमिका निभाए तथा और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि नशे को समाज से पूरी तरह से खत्म किया जा सके। युवा अपनी ऊर्जा शिक्षा व खेलों में लगाएं तथा अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप तथा इलाके का नाम रोशन करें। नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के सभी लोगों को मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा, तभी हम पूरी तरह से नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की असली जगह जेल है इसलिए नशे का कारोबार करने वालों की सूचना नि:संकोच होकर पुलिस को देंए पुलिस प्रशासन ऐसी सूचना पर जल्द और कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने बैठक में आए मौजिज व्यक्तियों से पुलिस व आमजन के बीच सामंजस्य स्थापित करने व अपराधों को रोकने को लेकर सुझाव भी लिए तथा पुलिस की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

उन्होंने कहा आप सभी साइबर अपराधों से स्वयं को दूर रखे व सोशल मीडिया पर अन्जान लोगो से फ्रैंड व फॉलो रिक्वेस्ट असेप्ट ना करे, अपनी गोपनीय जानकारी किसी को ना दे। किसी भी साइबर अपराध के घटित होने की सूरत में तुरंत प्रभाव से हेल्पलाईन नं0 1930 पर काल करे या पुलिस की साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

Rewari News : गारमेंट्स व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले का ईनामी बदमाश गिरफ्तार