Rewari News : कानूनों की जानकारी के अभाव में लोग रह जाते है अपने अधिकार से वंचित

0
130
Due to lack of knowledge about laws, people are deprived of their rights
मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में विचार रखते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अमित वर्मा।

(Rewari News ) रेवाड़ी। मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में विधान से समाधान जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

विधान से समाधानश जागरूकता शिविर आयोजित

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अमित वर्मा ने शिरकत की तथा उनके साथ पेनल एडवोकेट मिनाक्षी यादव व हरि सिंह भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अमित वर्मा ने बताया कि उपरोक्त जागरूकता शिविर में घरेलू हिंसा, दहेज प्रताडऩा, महिलों पर हिंसा, ऐसिड अटैक, बलात्कार, दहेज हत्या, मानव तस्करी सहित अनेक विषयों के बारे में जानकारी दी।

उन्होने बताया कि कानून में महिलाओं को अनेक प्रकार के कानूनी अधिकार दिए हुए है परंतु घरेलू कार्य में व्यस्त होने के चलते तथा कानूनों की जानकारी के अभाव में उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है। जिस कारण से वे अपने कानूनी अधिकारों से वंचित रह जाती है।

उन्होने बताया कि इस प्रकार के शिविरों से समाज में जागरूकता फैलती है। उन्होंने बताया कि जो महिलाएं या पुरूष इस प्रकार के शिविरों से सीख कर जाता है, वह इन्हें आगे घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता अभियान ब्लॉक लेवल पर चलाया जा रहा है जिसके तहत रेवाड़ी जिले का यह पहला कार्यक्रम था। इसी कड़ी में आगे भी अनेक जागरूकता शिविर लगाए जाऐंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे इस प्रकार के जागरूका शिविर में बढ-चढ कर भाग ले।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी